रविवार 5 सितंबर 2021 - 17:10
हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद सईदुल हकीम के निधन पर हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद हुसैन मेहंदी हुसैनी का शोक संदेश

हौज़ा/फकिहे राहिल हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद सईदुल हकीम के फ़राक जानगुदाज़ ने हज़रत इमाम असर अ.स.और हौज़ाते इल्मिया और आलमे इस्लाम को सोगवार बना दिया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , अध्यक्ष मजलिसे उलमाये हिंद और उस्ताद जामिया अमीरुल मोमिनीन अलैहिस्सलाम मुंबई हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद हुसैन मेहंदी हुसैनी ने हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद मुहम्मद सईदुल हकीम के निधन पर गहरा शोक जताया है।
उनका शोक संदेश इस प्रकार है:
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
फकिहे राहिल हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद सईदुल हकीम के फ़राक जानगुदाज़ ने हज़रत इमाम असर अ.स.और हौज़ाते इल्मिया और आलमे इस्लाम को सोगवार बना दिया हैं। अल्लाह तआला हज़रत आयतुल्लाहिल सईदुल हकीम को जवारे मासूमीन अ.स. मे जगह करार दे मरहूम के दरजात को बुलंद फरमाएं और उनके परिवार वालों को सुख और शांति दें
शरीके ग़म
सैय्यद हुसैन मेहंदी हुसैनी
मरकज़े तहकीकात अलहयात मुंबई,हिंन्द

               

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha